अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार
की पहल से राज्य के अकुशल बेरोज़गार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों के जीविकोपार्जन तथा उनके सम्मानजनक रोज़गार वृद्धि के लिए
विशेष केन्द्रीय सहायता योजना के अंतर्गत ऋण – सह – अनुदान योजना
“सुखमय और उन्नतिशील सवेरा”
योजना की विशेषताएं.. --
- अधिकतम रु. 10000.00 या परियोजना लागत का 50% जो कम हो ऋण – सह – अनुदान
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्ति इसका सीधा लाभ उठा सकते हैं
- विकास मित्रों के सहयोग से आवेदन भरा जा सकता है
- विभाग के द्वारा कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यों के लिए ऋण – सह – अनुदान लिया जा सकता है --
- रिक्शा एवं ठेला खरीदने के लिए
- लिट्टी चोखा की दूकान के लिए
- चाय की दूकान के लिए
- मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान के लिए
- प्लम्बिंग कार्य के लिए
- श्रृंगार दूकान के लिए
- बिजली मरम्मती के व्यवसाय के लिए
- मुर्गी एवं गाय पालन के लिए
- सब्जी/फल ठेला के लिए एवं अन्य रोजगार कार्यों के लिए
आवेदन प्रक्रिया—
- नीचे दिए गए आवेदन पत्र को भर कर आवश्यक कागजातों के साथ अपने क्षेत्र के विकास मित्र को आवेदन जमा कराया जा सकता है
आवेदन पत्र जांचोपरांत कार्य हेतु चयनित एजेंसि के कार्यालय में जमा कराई जाएगी
- चयनित संस्थाए बैंकों एवं विभाग के बिच सामंजस्य स्थापित कर के योजना का लाभ लाभुकों को दिलाएँगे
जाति ,आय तथा अवासीय प्रमाण पत्र मुखिया अथवा प्रखंड,अनुमंडल एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्गत होना चाहिए I
ऋण–सह–अनुदान योजना में विभाग के द्वारा चयनित संसथान एवं बैंक :-
सम्मान फाउंडेशन
2/30 एस. बी. आई. कॉलोनी, खाजपुरा,
जगदेव पथ, बेली रोड, पटना – 800014
दूरभाष – 06123260433
मोबाइल–763801111
http://sammaan.org/
श्री सोमेश्वरनाथ महादेव ट्रस्ट
तीसरा तल्ला , जगदम्बा टावर
सह्देव महतो मार्ग, बोरिंग रोड
पटना -800001
दूरभाष –0612-2540330,3225747
मोबाइल–8083995009
http://sammaan.org/
एम ऑफ़ पीपुल
रोड न ४, माधव नगर,
जहानाबाद- 804417
दूरभाष –06114-225610
मोबाइल– 9934433811,
9386760666
www.aimofpeople.org
विवेकानंद पर्यावरण एवं आरोग्य मिशन
एड्रेस -
दूरभाष –
मोबाइल–
नोट: जो बैंक इस योजना से जुड़ना चाहते हैं वो सम्बंधित एजेंसी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं| योजना से सम्बंधित सब्सिडी (अनुवृत्ति) की राशी उन बैंकों के द्वारा प्रदान की जाएगी|
प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना ( Post Matric Scholarship) की जानकारी तथा कुशल मार्गदर्शन के लिए भी इच्छुक छात्र छात्रा सम्बंधित संस्थानो को संपर्क कर सकते हैं I